राजद की रैली भारी संख्या में नेता कार्यकर्ता होंगे शामिल

पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे व प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि 15 मार्च को राजभवन मार्च में शामिल होने के लिए भारी संख्या में राजद के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजभवन मार्च होगा. इसमें केंद्र सरकार की वादा खिलाफी व कालेधन की वापसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 10:03 PM

पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे व प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने बताया कि 15 मार्च को राजभवन मार्च में शामिल होने के लिए भारी संख्या में राजद के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजभवन मार्च होगा. इसमें केंद्र सरकार की वादा खिलाफी व कालेधन की वापसी और नौजवानों की नियुक्ति जैसे मुद्दों पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजद के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारीगण एवं सभी जिला के जिलाध्यक्ष एवं प्रखंड स्तर के नेता कार्यकर्ता भारी संख्या में शिरकत करेंगे. देश के युवा, किसान, महिला और मजदूर केंद्र की जनविरोधी नीतियों से आहत हैं और अच्छे दिन के इंतजार में हैं. इधर राजभवन मार्च को लेकर युवा राजद की बैठक राज्य कार्यालय संपन्न हुई. इस बैठक के बाद प्रवक्ता रणविजय साहू व प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version