( फोटो भी है)- गर्दनीबाग थाने के समीप रोड संख्या एक की घटनासंवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के ही समीप रोड नंबर एक में शुक्रवार की सुबह सहजन के पेड़ से संदिग्ध परिस्थिति में सब्जी विक्रेता अर्जुन साह का लटकता हुआ शव मिला है. उसके पैर के नीचे उसका ठेला लगा हुआ था. पुलिस उसे खुदकुशी का मामला बता रही है. वहीं मृतक की पत्नी हत्या का संदेह जता रही है. पत्नी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को वे एक युवक के साथ घर से गये थे और वापस नहीं लौटे. उन्होंने बताया कि ठेला से पेड़ के डाल की ऊंचाई इतना भी नहीं है कि वे उसमें लटक सकते थे. फिर मृतक का पैर ठेले से सट रहा था और उसका घुटना मुड़ा हुआ था. इधर गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बी के चौहान ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पूरी तरह सुसाइड का लगता है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. अर्जुन साह प्रतिदिन शराब पीता था. प्रतिदिन साढ़े दस बजे लौट जाता था घर अर्जुन साह जक्कनपुर इलाके में अपनी पत्नी मीना देवी व एक बेटा रविरंजन साह के साथ रहता था और वह ठेला पर सब्जी की दुकान गर्दनीबाग थाने के समीप ही लगाता था. वह प्रतिदिन सब्जी बिक्री करने के बाद रात साढ़े दस बजे तक घर लौट आता था, लेकिन कल वह देर रात तक वापस नहीं लौटा. सुबह में मुहल्ले के ही एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि पेड़ से एक शव लटका हुआ है. वहां जाकर देखा तो वह अर्जुन का ही शव था. उन्होंने बताया कि वे कल एक युवक के साथ घर से निकले थे, लेकिन वह कौन था, वह उसे नहीं पहचानती है.
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला सब्जी विक्रेता का शव
( फोटो भी है)- गर्दनीबाग थाने के समीप रोड संख्या एक की घटनासंवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाने के ही समीप रोड नंबर एक में शुक्रवार की सुबह सहजन के पेड़ से संदिग्ध परिस्थिति में सब्जी विक्रेता अर्जुन साह का लटकता हुआ शव मिला है. उसके पैर के नीचे उसका ठेला लगा हुआ था. पुलिस उसे खुदकुशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement