मिठाई दुकान में लगी आग, एक लाख से अधिक की संपत्ति खाक
– राजाबाजार की घटना, सिलिंडर से गैस रिसाव मुख्य कारणसंवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार, आशियाना मोड़ के समीप स्थित चौधरी स्वीट्स मिठाई दुकान में आग लगने से एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग लगने का मुख्य कारण किचन में खाना बनाने के दौरान गैस का रिसाव था. इसकी […]
– राजाबाजार की घटना, सिलिंडर से गैस रिसाव मुख्य कारणसंवाददाता, पटना शास्त्रीनगर थाने के राजाबाजार, आशियाना मोड़ के समीप स्थित चौधरी स्वीट्स मिठाई दुकान में आग लगने से एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग लगने का मुख्य कारण किचन में खाना बनाने के दौरान गैस का रिसाव था. इसकी वजह से सिलिंडर फटने की आशंका हो गयी. इसे देखते हुए दुकान संचालक व कर्मचारी बाहर भागे. जानकारी मिलते ही सचिवालय फायर स्टेशन से दो दमकल घटनास्थल पर पहुंचे. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. अगलगी में मिठाई समेत दुकान के लगभग सभी फर्नीचर नष्ट हो गये. हालांकि सिलिंडर विस्फोट नहीं किया.