कैंसर चिकित्सा को सस्ता व सुलभ बनाना जरूरी : निखिल कुमार,सं
फोटो- आइकॉन का तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू संवाददाता,पटना नगालैंड व केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि कैंसर मरीजों का इलाज सस्ता होना जरूरी है. जिस घर में एक भी कैंसर का मरीज होता है. उस घर की आर्थिक व्यवस्था चरमरा जाती है. वह […]
फोटो- आइकॉन का तीन दिवसीय सम्मेलन शुरू संवाददाता,पटना नगालैंड व केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि कैंसर मरीजों का इलाज सस्ता होना जरूरी है. जिस घर में एक भी कैंसर का मरीज होता है. उस घर की आर्थिक व्यवस्था चरमरा जाती है. वह रवींद्र भवन में आइकॉन के तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन कर रहे थे. कैंसर चिकित्सा केंद्र की बिहार में कमी है. जो केंद्र हैं वहां रोगियों की अत्यधिक भीड़ के कारण पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाता है. ऐसे में अब भी मरीज इलाज के लिए बिहार से बाहर जा रहे हैं.एम्स,पटना के निदेशक डॉ जीके सिंह ने आइकॉन के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जाहिर की. आरएमआरआइ के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने कहा कि शोध के क्षेत्र में आइकॉन को सहयोग के लिए उनका संस्थान हमेशा तैयार है. डॉ चिराग देसाई ने भी अपनी बात रखी. कैंसर जागरूकता के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले डॉ रामजी सिंह, डॉ अजीत बहादुर सिंह, गंगा कुमार एवं प्रो. रामपाल अग्रवाल नूतन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डॉ जेके सिंह व डॉ विनीता त्रिवेदी समेत कई चिकित्सक मौजूद थे.