आरबीआइ जारी करेगा एक रुपये का नया नोट-विज्ञापन
संवाददाता,पटना भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही एक रुपये का नया नोट बाजार में लायेगा. यह करेंसी नोट सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 में किये गये उपबंधों के अनुसार वैध मुद्रा है. इस मूल्य वर्ग के मौजूदा करेंसी नोट भी वैध मुद्रा में बने रहेंगे. नोट के आगे वाले भाग में वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर […]
संवाददाता,पटना भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही एक रुपये का नया नोट बाजार में लायेगा. यह करेंसी नोट सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 में किये गये उपबंधों के अनुसार वैध मुद्रा है. इस मूल्य वर्ग के मौजूदा करेंसी नोट भी वैध मुद्रा में बने रहेंगे. नोट के आगे वाले भाग में वित्त सचिव राजीव महर्षि के हस्ताक्षर के साथ भारत सरकार शब्द होगा. संख्या पैनल में बड़े अक्षर में एल अंतर्विष्ट होगा.