बे मौसम लेट हो रही ट्रेनें, यात्री परेशान
पटना. ट्रेनों के घंटों देरी से चलने के कारण यात्री हलकान हैं. शुक्रवार को भी पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति जंकशन से करीब पांच घंटे देरी से खुली. यात्रियों का कहना है कि साफ-सुथरा मौसम होने के बाद भी ट्रेनों की टाइमिंग बिगड़ रही है. वहीं, महानंदा एक्सप्रेस 10 घंटे, पटना-सिकंदराबाद सात घंटे, पटना-पूर्णा […]
पटना. ट्रेनों के घंटों देरी से चलने के कारण यात्री हलकान हैं. शुक्रवार को भी पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति जंकशन से करीब पांच घंटे देरी से खुली. यात्रियों का कहना है कि साफ-सुथरा मौसम होने के बाद भी ट्रेनों की टाइमिंग बिगड़ रही है. वहीं, महानंदा एक्सप्रेस 10 घंटे, पटना-सिकंदराबाद सात घंटे, पटना-पूर्णा पांच घंटे, राजेंद्रनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे और पटना-कुर्ला एक्सप्रेस चार घंटे देरी से चल रही थी.