मेंटेनेंस के कारण कटी रहेगी बिजली
संवाददाता,पटना शनिवार को राजधानी के कई मुहल्लों में मेंटेनेंस के कारण बिजली बाधित रहेगी. पेसू की सूचना के अनुसार डाक बंगला फीडर के मौर्य लोक पीएसएस में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक डाकबंगला, कोतवाली थाना, सिन्हा लाइब्रेरी, टीएन बनर्जी रोड, बिस्कोमान भवन व मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के ए ब्लॉक में बिजली नहीं रहेगी. वहीं […]
संवाददाता,पटना शनिवार को राजधानी के कई मुहल्लों में मेंटेनेंस के कारण बिजली बाधित रहेगी. पेसू की सूचना के अनुसार डाक बंगला फीडर के मौर्य लोक पीएसएस में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक डाकबंगला, कोतवाली थाना, सिन्हा लाइब्रेरी, टीएन बनर्जी रोड, बिस्कोमान भवन व मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के ए ब्लॉक में बिजली नहीं रहेगी. वहीं खगौल 3 और खगौल 4 फीडर के ए एन कॉलेज पीएसएस और गाड़ीखाना पीएसएस से शाम तीन बजे से पांच बजे तक बिजली नहीं रहेगी. इसके कारण बोरिंग रोड, महेश नगर, इंद्रपुरी, शिवपुरी, पीपी कॉलोनी, राजीव नगर का पश्चिमी भाग, द्वारिका पुरी, जज कॉलोनी, मखदुमपुर,सरारी व जमालुद्दीन चक मुहल्लों में बिजली नहीं रहेगी.