सिद्धार्थ पटेल बने युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष
‘हम’ के संयोजक वृशिण पटेल के विधायक प्रतिनिधि रहे चुके हैं सिद्धार्थ हाजीपुर. जदयू के युवा नेता एवं हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के संयोजक पूर्व शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के भतीजे सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल को युवा जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने से जिले का राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. सिद्धार्थ पटेल पहले […]
‘हम’ के संयोजक वृशिण पटेल के विधायक प्रतिनिधि रहे चुके हैं सिद्धार्थ हाजीपुर. जदयू के युवा नेता एवं हिंदुस्तानी अवाम मोरचा के संयोजक पूर्व शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल के भतीजे सिद्धार्थ पटेल उर्फ चुन्नू पटेल को युवा जदयू का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने से जिले का राजनीतिक माहौल गरम हो गया है. सिद्धार्थ पटेल पहले मंत्री वृशिण पटेल के विधायक प्रतिनिधि हुआ करते थे, लेकिन नीतीश कुमार से मुलाकात करने के कारण श्री पटेल ने उन्हें हटा दिया था. मांझी प्रकरण में वृशिण पटेल के जदयू से अलग होने के बाद उनके बड़े भाई विपिन बिहारी पटेल और भतीजे सिद्धार्थ पटेल ने बगावत का झंडा बुलंद करते हुए नीतीश कु मार में अपना समर्थन जताया था. राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि नीतीश कुमार ने वैशाली विधान सभा क्षेत्र में वृशिण पटेल का प्रतिद्वंद्वी तलाश लिया है. संभवत: आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धार्थ को वृशिण पटेल के खिलाफ जदयू मैदान में उतार सकता है.