होमगार्डों को पुलिस की सुविधाएं मिले : रघुवंश प्रसाद सिंह

संवाददाता, पटनापूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने होमगार्ड के जवानों की मांग को उचित बताया है. इसको लेकर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होमगार्ड जवानों की मांग के संबंध में पत्र भेजा है. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि पंजाब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 11:03 PM

संवाददाता, पटनापूर्व केंद्रीय मंत्री व राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने होमगार्ड के जवानों की मांग को उचित बताया है. इसको लेकर उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होमगार्ड जवानों की मांग के संबंध में पत्र भेजा है. सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि पंजाब व हिमाचल प्रदेश के होमगार्डों को राज्य की पुलिस के समान भुगतान मिलने का आदेश तीन माह के अंदर निकालने का आदेश हुआ है. इससे बिहार के होमगार्डों की मांग सही साबित होती है. अपने पत्र में श्री सिंह ने लिखा है कि पुलिस से कम काम होमगार्ड के जवान नहीं करते हैं. इसलिए उन्हें पुलिस की तरह सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए. हाल में राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों के आलोक में उन्हें सुविधाएं दी जानी चाहिए. इसके अनुसार राज्य में उम्र सीमा 58 वर्ष को बढ़ाकर 60 वर्ष किया जाये. दैनिक भत्ता 300 से बढ़ाकर 400 रुपये. यात्रा भत्ता 20 रुपया से बढ़ाकर 50 रुपये और सेवा निवृत्ति के बाद डेढ़ लाख रुपये देने का प्रावधान किया जाये. ऐसे में पूर्ववर्ती सरकार के निर्णयों को स्थगित न करके उसे शीघ्र लागू किया जाये. संघ को आंदोलन करने या न्यायालय जाने को मजबूर न हो. उन्होंने सरकार को आंदोलन और फजीहत से बचने के लिए यह सुझाव दिया है.

Next Article

Exit mobile version