सुरक्षा व्यवस्था देख खुश हुए जीएम
पटना : मुगलसराय मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मंडल के अधिकतर स्टेशनों का निरीक्षण किया. मुगलसराय स्टेशन व मंडल के सभी बड़े स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और खुश हुए. उन्होंने मुगलसराय स्टेशन के सभी रेल ट्रैक, स्टेशन परिसर वेटिंग रूम, रेलवे कॉलोनी, […]
पटना : मुगलसराय मंडल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल ने मंडल के अधिकतर स्टेशनों का निरीक्षण किया. मुगलसराय स्टेशन व मंडल के सभी बड़े स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया और खुश हुए.
उन्होंने मुगलसराय स्टेशन के सभी रेल ट्रैक, स्टेशन परिसर वेटिंग रूम, रेलवे कॉलोनी, प्लेटफॉर्म आदि जगहों का गहन निरीक्षण किया. इसके बाद जीएम ने कजरात और नवाडीह के बीच रेलवे ट्रैक का गहन निरीक्षण कर संबंधित गैंग मैन की टीम को 30 हजार रुपये का इनाम दिया.