बाढ़ : टाल क्षेत्र के भदौर गांव में मनचले युवक ने पांच वर्षीय बालक के साथ यौनाचार किया. मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपित अशोक पासवान को पकड़ कर भदौर पुलिस के हवाले कर दिया. शेखपुरा के मुरारपुर गांव निवासी भदौर गांव स्थित ससुराल आया था. वह खेत पर फसल कटाने के लिए आया था.
इस दौरान उसने अपने बेटे को घर पर ही छोड़ दिया था. गया जिले के बेला थाना के प्राणपुर गांव निवासी अशोक पासवान भी उसी गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था. बालक को आरोपित ने झांसा देकर घर ले गया और उसके साथ यौनाचार किया. पीड़ित के पिता के बयान पर पास्को एक्ट के तहत यौनाचार का मामला दर्ज किया गया है.