नीतीश सरकार में राजद नहीं होगा शामिल : लालू

पटना : नीतीश सरकार में राजद के शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बताया कि पार्टी नीतीश सरकार में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के समय नीतीश कुमार ने मुझसे बात की थी. उसी समय यह स्पष्ट कर दिया गया था कि सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 5:14 AM
पटना : नीतीश सरकार में राजद के शामिल होने की अटकलों पर विराम लग गया है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बताया कि पार्टी नीतीश सरकार में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के समय नीतीश कुमार ने मुझसे बात की थी. उसी समय यह स्पष्ट कर दिया गया था कि सरकार में राजद कहीं से शामिल नहीं है. भूमि अधिग्रहण के खिलाफ जदयू के उपवास कार्यक्रम में शामिल होने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नीतीश जी उपवास से शुद्धि कर रहे हैं. अब सभी ओर से आंदोलन की शुरुआत होगी.
दिल्ली से शुक्रवार को पटना लौटे लालू प्रसाद ने अपने आवास पर बताया कि हमें गाली सुन कर भी सही काम करना है. जीतन राम मांझी हो या कोई और, किसी को अब कमेंट नहीं करना चाहिए. राज को कैसे आगे बढ़ाये, इस पर सोचना चाहिए. मांझी को राजद ने अभी तक समर्थन दिया है. अब किसी व्यक्ति को समर्थन नहीं दिया जायेगा. हमारा समर्थन जदयू को है. उन्होंने बताया कि पहले राजद-जदयू सहित अन्य दलों के मर्जर की बात हुई थी. अब हम उस सब पर बात करेंगे.
राजद अध्यक्ष ने कहा कि बाज (शिकारी चिड़िया) के हाथ में देश चला गया है. झूठ बोल कर देश को झपट लिया है. राजद ने कपरूरी जयंती के मौके पर ही 15 मार्च को भाजपा कार्यालय के सामने काले धन की मांग करने की घोषणा की थी. पर, हमें यह तुरंत एहसास हो गया कि भाजपा खुद अपने घर में आग लगा लेगी. फिर हंगामा करेगी. इसे देखते हुए राजभवन मार्च का निर्णय किया गया. तीन मुद्दों को लेकर राजभवन मार्च का आयोजन गांधी मैदान से किया गया है.
नरेंद्र मोदी हर देशवासी चाहे, वह राजा-रानी हो या गरीब-अमीर, के खाते में कब साढ़े 15 लाख रुपये जमा करा रहे हैं, वह इसकी तारीख बताएं. हर साल देश के दो करोड़ नौजवानों को कब से नौकरी देंगे? इसके अलावा तीसरा मुद्दा है कि भूमि अधिग्रहण बिल को रोक कर कृषि व किसानों की जमीन को गजरे के दाम पर लूट नहीं होने देंगे. अब इसी मुद्दे को लेकर गांव-गांव में महाभारत होगा. राजभवन मार्च के बाद पार्टी आगे का कार्यक्रम निर्धारित करेगी.

Next Article

Exit mobile version