profilePicture

मैट्रिक परीक्षा में वीक्षकों पर भी रहेगी नजर

निगरानी के लिए बनायी गयी टीमसंवाददाता, गोपालगंज17 मार्च से 18 केंद्रों पर दो पालियों में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा ली जायेगी. डीएम ने कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का निर्देश दिया है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:03 PM

निगरानी के लिए बनायी गयी टीमसंवाददाता, गोपालगंज17 मार्च से 18 केंद्रों पर दो पालियों में होनेवाली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा ली जायेगी. डीएम ने कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन का निर्देश दिया है. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि इस बार की मैट्रिक परीक्षा कदाचारमुक्त तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी किये जाने का निर्देश दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर ही सघन जांच की व्यवस्था की जायेगी. इसके बाद अंदर जाने की इजाजत मिलेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर कैमरे भी लगाये जायेंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर तैनात वीक्षकों पर भी कड़ी निगरानी रखे जाने के लिए पदाधिकारियों की एक अलग टीम बनायी गयी. टीम के द्वारा वीक्षकों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version