पीयू में दो दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन
पटना यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट में शनिवार को ‘बायोसाइंसेज फॉर द वेलफेयर ऑफ मैनकाइंड’ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार की शुरुआत हुई. ज्योलॉजी के ऑडिटोरियम में इसका उद्घाटन पीयू कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने किया. उन्होंने मानव कल्याण के लिए जेनिटिक्स साइंस के महत्व पर प्रकाश डाला. यूनिवर्सिटी ऑफ मेनिसेटा के प्रो अखौरी ए सिन्हा […]
पटना यूनिवर्सिटी के जूलॉजी डिपार्टमेंट में शनिवार को ‘बायोसाइंसेज फॉर द वेलफेयर ऑफ मैनकाइंड’ विषय पर दो दिवसीय सेमिनार की शुरुआत हुई. ज्योलॉजी के ऑडिटोरियम में इसका उद्घाटन पीयू कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री ने किया. उन्होंने मानव कल्याण के लिए जेनिटिक्स साइंस के महत्व पर प्रकाश डाला. यूनिवर्सिटी ऑफ मेनिसेटा के प्रो अखौरी ए सिन्हा ने भी अपने विचार रखे. उन्होंने अंटार्कटिका के बारे में बताया और वहां की मौजूद मछलियों के बारे में बताया और कहा कि यह अनेक प्रजाति की मछलियां पायी जाती है जिसका शिकार कई देश के लोग करते है. कार्यक्रम में जूलॉजी के हेड प्रो आरके सिन्हा की पुस्तक ‘रिवर्स फॉर लाइफ’ को विमोचन हुआ. इस मौके पर मगध यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद, साइंस डीन प्रो अमरेंद्र मिश्र, प्रो एसडी सिंह, डॉ डीके पॉल, डॉ पीके खान, प्रो एसपी सिन्हा ने भी अपनी बात रखी.