पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के समर्थन में उतरे कांग्रेसी नेता
संवाददाता, पटनाप्रदेश कांग्रेस के नेता पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के समर्थन में उतरते हुए कहा कि वे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ईमानदारी व शुचिता के लिए जाने जाते हैं. प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि प्रदेश […]
संवाददाता, पटनाप्रदेश कांग्रेस के नेता पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के समर्थन में उतरते हुए कहा कि वे देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में ईमानदारी व शुचिता के लिए जाने जाते हैं. प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अपना पूरा समर्थन व एकजुटता डॉ मनमोहन सिंह के प्रति व्यक्त करने के लिए यह बैठक बुलायी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि पूरी पार्टी इस विषम परिस्थिति में उनके साथ है. उन्होंने दस वर्ष तक देश का संचालन किया. अपने कार्यकाल में विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया. विश्व में आर्थिक मंदी के बावजूद देश में इसकी आंच नहीं आने दी. श्री चौधरी ने कहा कि सीबीआइ ने अदालत में कहा कि डा. सिंह वर्ष 2005 में जब कोयला मंत्रालय के प्रभार में थे उस दौरान ओडि़शा में आदित्य बिड़ला ग्रुप की हिडाल्को कंपनी को तालबीरा कोयला ब्लॉक – 2 के आवंटन में कोई अनियमितता नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक पद्धति में विरोधी पार्टी के नेता के साथ ऐसा व्यवहार आज तक नहीं हुआ है. इसकी जितनी निंदा की जाये कम है. बैठक में विधान पार्षद डा. दिलीप चौधरी व रामचंद्र भारती, पूर्व विधान पार्षद लक्ष्मी देवी, पूर्व विधायक डॉ हरखू झा, सिद्धनाथ राय, एचके वर्मा, भावना झा, सुमन कुमार मल्लिक, जया मिश्रा, डॉ विनोद शर्मा, तारानंद सादा, रंजीत कुमार झा, डॉ इरशाद अहमद खान सहित कई नेता उपस्थित थे.