अहंकार में सुशील मोदी उपवास का उड़ा रहे मजाक : संजय सिंह
संवाददाता, पटना जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा भाजपा नेता सुशील मोदी जदयू के उपवास का मजाक उड़ा रहे हैं. वे अहंकार वश ऐसा कर रहे हैं. जब संसार में किसी का अहंकार नहीं टिका तो सुशील मोदी का क्या रहेगा. जमीन किसानों की मां होती है और उस जमीन का जब […]
संवाददाता, पटना जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा भाजपा नेता सुशील मोदी जदयू के उपवास का मजाक उड़ा रहे हैं. वे अहंकार वश ऐसा कर रहे हैं. जब संसार में किसी का अहंकार नहीं टिका तो सुशील मोदी का क्या रहेगा. जमीन किसानों की मां होती है और उस जमीन का जब बंदर बांट और घोटाला होने लगेगा तो किसानों का खून खौलेगा ही. सुशील मोदी किसानों के इस दर्द को क्या समझेंगे, वे तो व्यापारिक घराने से ताल्लुक रखते हैं. उन्हें क्या पता कि किसानों की जमीन की क्या अहमियत रहती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसान परिवार से आते हैं. वो समझते हैं किसानों के दर्द को. नीतीश कुमार ने इसी दर्द को समझते हुए उपवास रखा है. भाजपा विधेयक के नाम पर अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों से चुनावी खर्च के रूप में अरबो-अरबों रुपये लेती है और जब केंद्र में सरकार बन गयी तो उस कर्ज को विधेयक ला कर उतार रही ही. सुशील मोदी जी यह बिहार किसानों का है. गलत आंकड़े पेश करके जो लोगों को बरगलाते हैं, उससे बिहार की जनता डिगने वाली नहीं है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि सुशील मोदी अपने घर और गाड़ी में दरवाजे और खिड़की खोल कर एसी चलाते हैं, तभी तो कह रहे हैं कि नीतीश जी एसी में उपवास कर रहे हैं. सुशील मोदी अच्छा से देख लें कि जो उपवास हुआ वह खुले दरवाजा व खिड़की में हुआ.