पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षकों का धरना 21 से
पटना. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पटना की ओर से पुनाईचक कार्यालय में बैठक बुलायी गयी. बैठक में नियोजित शिक्षकों के साथ समान काम के लिए समान वेतन की मांगों को लेकर 21 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना देने का निर्णय लिया. संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया […]
पटना. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पटना की ओर से पुनाईचक कार्यालय में बैठक बुलायी गयी. बैठक में नियोजित शिक्षकों के साथ समान काम के लिए समान वेतन की मांगों को लेकर 21 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना देने का निर्णय लिया. संघ के जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 21 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना के साथ आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. इसके बाद 31 मार्च को विधानसभा घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को मांझी कैबिनेट द्वारा लिये गये निर्णयों को रद्द करना सरकार के शिक्षा विरोधी नीति को बता रही है. इसके खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश है. इसके लिए शिक्षकों ने मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया हैं.