मानव शृंखला बना महिलाओं ने मांगी बराबरी का दर्जा
संवाददाता, पटनाविभिन्न महिला संगठनों द्वारा महिला अधिकारों की मांग को लेकर कारगिल चौक पर मानव शृंखला बनायी. निर्भया वीमेंस नेटवर्क व कामकाजी महिला एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस मानव शृंखला में करीब 200 महिलाओं व रेनबो होम की बच्चियों ने महिलाओं की आजादी, बराबरी और सुरक्षा की मांग की. इसमें कार्यस्थल पर आंतरिक शिकायत […]
संवाददाता, पटनाविभिन्न महिला संगठनों द्वारा महिला अधिकारों की मांग को लेकर कारगिल चौक पर मानव शृंखला बनायी. निर्भया वीमेंस नेटवर्क व कामकाजी महिला एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित इस मानव शृंखला में करीब 200 महिलाओं व रेनबो होम की बच्चियों ने महिलाओं की आजादी, बराबरी और सुरक्षा की मांग की. इसमें कार्यस्थल पर आंतरिक शिकायत समिति का निर्माण, महिलाओं को सम्मान व बराबरी का दर्जा दो आदि स्लोगन के जरिये लोगों को महिला हिंसा रोकथाम का संदेश दिया. ड्राफ्ट पर विमर्श व जनता के सुझाव जरूरी : मानव शृंखला का नेतृत्व कर बिहार वीमेंस नेटवर्क की नीलू ने राज्य सरकार की महिला नीति के प्रस्ताव के घोषणा की सराहना की. उन्होंने कहा कि 22 मार्च को बिहार सरकार महिला नीति की घोषणा अवश्य करने से पहले ड्राफ्ट पर विमर्श व जनता के सुझाव के लिए समय देने की जरूरत है. इसके तहत महिलाओं की आजादी, बराबरी, न्याय और सुरक्षा के अधिकार की गारंटी को आधार बनाने की जरूरत है. इसमें मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग व शासन में भागीदारी की व्यवस्था करनी होगी. मौके पर शिवानी चौधरी, डॉ चित्रा वैश्य, शैला प्रवीण, बबीता श्रीवास्तव, रागिनी सिन्हा, नूपुर सिन्हा समेत अन्य मौजूद रहें.