अनशन पर बैठे सत्तापक्ष के वार्ड पार्षद

पटना. सत्तापक्ष यानी मेयर गुट के वार्ड पार्षद व जदयू कार्यकर्ता संजीव कुमार का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. दो दिनों से अनशन पर बैठे रहने के बावजूद भी सरकार का न तो कोई प्रतिनिधि पहुंचा और न हीं निगम प्रशासन के अधिकारी हाल लेने पहुंचे. हालांकि, मेयर अफजल इमाम खुद तो नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 11:03 PM

पटना. सत्तापक्ष यानी मेयर गुट के वार्ड पार्षद व जदयू कार्यकर्ता संजीव कुमार का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा. दो दिनों से अनशन पर बैठे रहने के बावजूद भी सरकार का न तो कोई प्रतिनिधि पहुंचा और न हीं निगम प्रशासन के अधिकारी हाल लेने पहुंचे. हालांकि, मेयर अफजल इमाम खुद तो नहीं आये, लेकिन अपने प्रतिनिधि को भेज कर अनशन पर बैठे वार्ड पार्षद के हाल से अवगत होते रहे. अनशन पर बैठे वार्ड पार्षद ने बताया कि वर्ष 2012 से अब तक दर्जनों बार मेयर, नगर आयुक्त, नगर मुख्य अभियंता, बांकीपुर और दीघा के विधायक को जनहित योजना को पूरा कराने को लेकर पत्र भेजा, लेकिन किसी ने मेरे द्वारा भेजे गये पत्र को गंभीरता से नहीं लिया. वर्तमान में स्थिति यह है कि पिछले दो वर्षों से नेहरू नगर, चैनपुर, राजापुर, आनंद पुरी के कुछ हिस्से के लगभग 30 हजार लोग रोजाना गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे है. उन्होंने कहा कि हम सत्ता पक्ष के पार्षद जरूर है, लेकिन व्यवस्था को ठीक करने की जिम्मेवारी हम सब की है. अनशन पर मनोज कुमार, अरुण कुमार सिंह, बबलू चंद्रवंशी, राहुल कुमार और सुनील कुमार बैठे है. इसके अलावा दिन भर वार्ड में रहनेवाले लोग दर्जनों की संख्या में आ रहे है और जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version