अनिसाबाद खोजा इमली के पास बस ने युवक को कुचला
लोगों ने बस चालक को पीटा, सीसा फोड़ापुलिस के आने के पूर्व बस चालक अपनी गाड़ी लेकर निकल भागायुवक पीएमसीएच में भरती, हालत गंभीर गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ थाने के बॉर्डर की घटना संवाददाता, पटना गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ थाना के बॉर्डर खोजा इमली के पास बस ने युवक राजीव को कुचल दिया. घटना के बाद लोगों […]
लोगों ने बस चालक को पीटा, सीसा फोड़ापुलिस के आने के पूर्व बस चालक अपनी गाड़ी लेकर निकल भागायुवक पीएमसीएच में भरती, हालत गंभीर गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ थाने के बॉर्डर की घटना संवाददाता, पटना गर्दनीबाग और फुलवारीशरीफ थाना के बॉर्डर खोजा इमली के पास बस ने युवक राजीव को कुचल दिया. घटना के बाद लोगों ने बस को अपने कब्जे में पकड़ लिया और उस पर सवार तमाम यात्री को उतारने के बाद चालक की जम कर पिटाई कर दी. इतना ही नहीं लोगों ने बस का सीसा भी फोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने घायल को पीएमसीएच में इलाज के लिए भरती करा दिया है. लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर थी. पुलिस के पहुंचने के पूर्व भी बस चालक अपनी गाड़ी को लेकर वहां से निकल गया. चुंकि बस चालक की बहुत गलती नहीं थी, इसलिए लोगों ने उसे छोड़ दिया था. टेंपो से नीचे गिरा और बस ने कुचला युवक राजीव मूल रूप से मोतिहारी का रहने वाला है. लेकिन पहाड़पुर में किराये का कमरा लेकर रहता है. वह टेंपो पर सवार हो कर जा रहा था. इसी बीच टेंपो ने एक साइकिल में टक्कर मार दी. टेंपो चालक ने भी बचाने के प्रयास में ब्रेक मारा था और इसके कारण राजीव सड़क पर आ गिरा. इसी बीच पीछे से आ रही बस ने उसे कुचल दिया. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष बी के चौहान ने बताया कि बस व चालक निकल चुके थे. इसलिए उन्हें नहीं पकड़ा जा सका है. उनकी तलाश की जा रही है.