13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से रेलकर्मी की मौत

पटना: दानापुर मंडल के खुसरूपुर रेलवे स्टेशन की पूर्वी गुमटी के समीप ओवरहेड वायर की मरम्मती के दौरान करेंट लगने से एक टीआरडी स्टाफ रामकेश्वर सिंह की मौत हो गयी, जबकि दूसरा स्टाफ एसपी सिंह बुरी तरह घायल हो गया. घटना से नाराज लोगों ने जम कर हंगामा किया और खुसरूपुर-बख्तियारपुर के बीच ट्रैक जाम […]

पटना: दानापुर मंडल के खुसरूपुर रेलवे स्टेशन की पूर्वी गुमटी के समीप ओवरहेड वायर की मरम्मती के दौरान करेंट लगने से एक टीआरडी स्टाफ रामकेश्वर सिंह की मौत हो गयी, जबकि दूसरा स्टाफ एसपी सिंह बुरी तरह घायल हो गया. घटना से नाराज लोगों ने जम कर हंगामा किया और खुसरूपुर-बख्तियारपुर के बीच ट्रैक जाम कर दो घंटे तक रेल परिचालन ठप कर दिया. दोनों कर्मचारी बिजली के तार ठीक करने के लिए पोल पर चढ़े थे, इसी दौरान करेंट लगने से घटना हुई. एसपी सिंह को प्राइवेट हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.

रामकेश्वर सिंह टीआरडी विभाग में टेक्नीशियन के पद पर काम करते थे, जबकि एसपी सिंह एसीएम के पद पर हैं.

कर्मचारी की मौत होने से नाराज इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री सुनील कुमार सिंह और एके शर्मा ने रेलवे डीआरएम से जांच की मांग की है. इस संबंध में सुनील सिंह ने बताया कि मेगा ब्लॉक के दौरान बिजली की करेंट कैसे आया और कर्मचारी की मौत किस तरह से हुई, पूरी घटना की गंभीरता से जांच होनी चाहिए. साथ ही दोषी पाये जानेवाले लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
मेगा ब्लॉक के बाद कैसे आया करेंट?
नयी लूप लाइन में काम कर रहे टीआरडी विभाग के प्रत्यक्षदर्शी कर्मचारियों ने बताया कि काम के दौरान दो से चार बजे तक मेगा ब्लॉक लिया गया था. इस दौरान रामकेश्वर प्रसाद और एसपी सिंह ओवरहेड तार की मरम्मत कर रहे थे. जैसे ही वे दोनों पोल पर चढ़े कि उसमें अचानक करेंट आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कंट्रोल से बिजली नहीं काटी गयी थी, जिससे घटना हुई.
दो घंटे तक ट्रैक पर जमे रहे रेलकर्मी
अपने सहयोगी की मौत से नाराज बख्तियारपुर के रेल कर्मी ने ट्रैक को पूरी तरह से जाम कर दिया. इससे अप और डाउन दोनों लाइनों से ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया गया. परिचालन रूकने से जंकशन से लेकर दानापुर तक और दूसरी ओर मोकामा तक ट्रेनें छोटी-बड़ी स्टेशनों पर खड़ी रहीं. इससे विक्रमशिला, पटना गया सवारी गाड़ी, अपर इंडिया, मगध एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर लोकमान्य तिलक सहित कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ.
स्पेशल टीम करेगी जांच : डीआरएम
दानापुर मंडल के डीआरएम एनके गुप्ता ने घटना की जांच करने का आदेश दिया है. डीआरएम ने बताया कि स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है. अगर कोई दोषी पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. उधर बख्तियारपुर के सेक्शन इंजीनियर संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों कर्मचारी काम के दौरान बिजली के तार पर गिर गये, जिससे यह हादसा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें