स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण पाने में सरकार विफल : श्याम बाबू यादव,सं

— भाजपा पंचायती राज मंच ने निकाला आक्रोश मार्च संवाददाता,पटना स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार विफल रही है. स्वास्थ्य विभाग लाचार मरीजों की देखरेख में लापरवाही बरत रहा है. नतीजा है कि सिर्फ पटना में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. बिहटा की एक महिला की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:03 PM

— भाजपा पंचायती राज मंच ने निकाला आक्रोश मार्च संवाददाता,पटना स्वाइन फ्लू पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार विफल रही है. स्वास्थ्य विभाग लाचार मरीजों की देखरेख में लापरवाही बरत रहा है. नतीजा है कि सिर्फ पटना में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है. बिहटा की एक महिला की मौत भी हो गयी है. उक्त बातें रविवार को भाजपा पंचायती राज मंच के पटना जिला अध्यक्ष श्याम बाबू यादव ने कहीं. वह कारगिल चौक पर मंच की नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे. स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप के विरोध में आज भाजपा पंचायती राज मंच ने आक्रोश मार्च निकाला. नुक्कड़ सभा में श्याम बाबू यादव ने कहा कि अगर राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी पर नियंत्रण करने के मामले यें युद्ध स्तर पर काम शुरू नहीं किया,तो मंच के कार्यकर्ता हर जिला और प्र्नखंड मुख्यालयों पर चरणबद्ध आंदोलन आंदोलन करेंगे. आक्रोश मार्च में भाजपा पंचायती राज मंच के जिला महासचिव शशि कुमार यादव, रवि रजक,अजीत शर्मा, राजीव कुमार,आशीष कुमार,यशवंत कुमार,संजय जायसवाल,हरीश गुप्ता और रोहित कुमार सहित मंच के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version