नीतीश सरकार के खिलाफ नेपीपा 11 अप्रैल को राज्य भर में देगी धरना

पटना. नीतीश सरकार के खिलाफ नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 अप्रैल को राज्य भर में जिला मुख्यालय पर धरना देगी. नेशनल पीपुल्स पार्टी की राज्य कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रथम चरण में 25 मार्च से 25 अप्रैल तक 50 विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्रीय सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 6:03 PM

पटना. नीतीश सरकार के खिलाफ नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 अप्रैल को राज्य भर में जिला मुख्यालय पर धरना देगी. नेशनल पीपुल्स पार्टी की राज्य कार्यसमिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए प्रथम चरण में 25 मार्च से 25 अप्रैल तक 50 विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्रीय सम्मेलन करेगी. पार्टी की राज्य कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनादेश विरोधी सरकार है. राज्य की जनता राजद व कांग्रेस के जंगलराज के खिलाफ एनडीए गंठबंधन को सुशासन की सरकार व चलाने के लिए जनादेश दिया था. आज नीतीश कुमार ने जनता को अपमानित करते हुए जनादेश विरोधी सरकार का गठन किया है. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने मांझी समर्थक विधायकों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के विश्वास मत के दौरान जिस तरह इन विधायकों ने भूमिका निभायी. इससे स्पष्ट हो गया कि बगैर सत्ता के वे नहीं रह सकते हैं. बैठक में उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा, तारिणी प्रसाद सिंह, वैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता, दिनेश कुमार कुशवाहा, विश्वनाथ पासवान, रौशन पाठक, मो. रिजवानुल आजम, उमेश कुमार झा आजाद, विभा सिन्हा, माइकल सेमुयल, राजीव मिश्रा सहित कई नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version