टेंट में हो रही थी बीपीएससी की परीक्षा, हवा-पानी से मची अफरातफरी, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

डीएम के प्रयास से अतिरिक्त समय देकर ली गयी परीक्षा केंद्राधीक्षक को चेतावनी तथा सभी एसडीओ व डीइओ को दिये निर्देश संवाददाताछपरा (सदर). शहर के पारस कौशल डिग्री कॉलेज, बड़ा तेलपा केंद्र पर टेंट में चल रही बीपीएससी की परीक्षा के दौरान अचानक हवा व बारिश के कारण अफरा-तफरी मच गयी. वहीं टेंट में बैठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 PM

डीएम के प्रयास से अतिरिक्त समय देकर ली गयी परीक्षा केंद्राधीक्षक को चेतावनी तथा सभी एसडीओ व डीइओ को दिये निर्देश संवाददाताछपरा (सदर). शहर के पारस कौशल डिग्री कॉलेज, बड़ा तेलपा केंद्र पर टेंट में चल रही बीपीएससी की परीक्षा के दौरान अचानक हवा व बारिश के कारण अफरा-तफरी मच गयी. वहीं टेंट में बैठे परीक्षार्थियों ने इस अव्यवस्था को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति की नजाकत को देखते हुए डीएम दीपक आनंद, सहायक जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सदर एसडीओ क्यूम अंसारी, गश्ती दल पदाधिकारी अनिल कुमार ठाकुर, उत्पाद अधीक्षक के साथ केंद्र पर पहुंच कर परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर शांत किया और अतिरिक्त समय देने का आश्वासन देकर परीक्षा शुरू करायी. परीक्षार्थियों का कहना था कि टेंट में चल रही परीक्षा के दौरान बारिश व तेज हवा के कारण उन्हें कुव्यवस्था का शिकार होना पड़ा. मौके पर पहुंचे डीएम श्री आनंद से परीक्षार्थियों ने केंद्र पर अव्यवस्था के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया. परीक्षार्थियों का यह भी कहना था कि केंद्र प्रशासन के कथित मिलीभगत के कारण कुछ विद्यार्थियों को वाट्सअप पर एवं मोबाइल के द्वारा मैसेज से प्रश्नों के हल भी कराये जा रहे थे. डीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया. वहीं पारस कौशल डिग्री कॉलेज के केंद्राधीक्षक को स्पष्ट तौर पर कहा कि भविष्य में ऐसी अव्यवस्था की स्थिति रही, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डीएम श्री आनंद ने बताया कि छपरा सदर, मढ़ौरा एवं सोनपुर अनुमंडल के एसडीओ को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया है कि किसी भी स्थिति में परीक्षा खास कर प्रतियोगी परीक्षाएं टेंट या खुले आसमान के नीचे नहीं ली जाये.

Next Article

Exit mobile version