profilePicture

अदालतों में आज नहीं होगा कामकाज

– इलाहाबाद घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्तासंवाददाता, पटनाबार काउंसिल ऑफ इंडिया के आ ान पर बिहार समेत पूरे देश की अदालतों में अधिवक्ता सोमवार को अपने को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे. इलाहाबाद व्यवहार न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ता को गोली मार कर हत्या किये जाने का विरोध करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 7:03 PM

– इलाहाबाद घटना के विरोध में न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्तासंवाददाता, पटनाबार काउंसिल ऑफ इंडिया के आ ान पर बिहार समेत पूरे देश की अदालतों में अधिवक्ता सोमवार को अपने को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे. इलाहाबाद व्यवहार न्यायालय में पुलिस द्वारा अधिवक्ता को गोली मार कर हत्या किये जाने का विरोध करते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा के आ ान पर उक्त कदम उठाया गया है. व्यवहार न्यायालय, पटना के जिला अधिवक्ता संघ ( डीबीए) के अध्यक्ष विजय कुमार हिंमाशु व सचिव अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि अधिवक्ताओं ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया है. इसकी वजह से 16 तारीख को अदालतों का कार्य लगभग ठप रहेगा. नोट : दोबारा पढ़ी गयी.

Next Article

Exit mobile version