गया, मुंगेर और पटना के पांच जैव विविधता पार्को का होगा जीर्णोद्धार
गया और बोध गया के जैव विविधता पार्को के जीर्णोद्धार पर होगा सबसे अधिक खर्च मुंगेर के बरहट और लक्ष्मीपुर पार्क की सुरक्षा के लिए बनेगी बाउंड्री वाल पटना में संजय गांधी जैविक उद्यान में बनेगा गुलाब गार्डेन व मंदिर के बीच मुख्य पथसंवाददाता, पटनावन पर्यावरण विभाग गया, मुंगेर और पटना के पांच पार्कों का […]
गया और बोध गया के जैव विविधता पार्को के जीर्णोद्धार पर होगा सबसे अधिक खर्च मुंगेर के बरहट और लक्ष्मीपुर पार्क की सुरक्षा के लिए बनेगी बाउंड्री वाल पटना में संजय गांधी जैविक उद्यान में बनेगा गुलाब गार्डेन व मंदिर के बीच मुख्य पथसंवाददाता, पटनावन पर्यावरण विभाग गया, मुंगेर और पटना के पांच पार्कों का जीणार्ेद्धार करायेगा. विभाग ने पांचों जैव विविधता पार्कों के जीर्णोद्धार कराने की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इनके जीर्णोद्धार पर 1.91 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए केंद्रीय जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मात्र 5.49 लाख रुपये आवंटित किये हैं. शेष 1.85 करोड़ की राशि वन पर्यावरण विभाग अपने स्तर से खर्च करेगा. वन पर्यावरण विभाग गया के पीपरघट्टी, बोध गया के सिलौंजा पारिस्थितिकी, मुंगेर के बरहट और लक्ष्मीपुर पार्क का जीर्णोद्धार करायेगा. पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में तालाब के उत्तर में गुलाब गार्डेन और मंदिर के बीच मुख्य पथ का निर्माण भी कराया जायेगा. इसके अलावा वन पर्यावरण विभाग ने बरहट और लक्ष्मीपुर पार्क की चहारदीवारी का निर्माण कराने का भी निर्णय लिया है. इनका होगा जीर्णोद्धारजिला पार्क राशिगया जैव विविधता पार्क, पीपरघट्टी 1,14,26,272 रुपये गया सिलौंजा पारिस्थितिकी पार्क 38,31,750 रुपये मुंगेर बरहट पार्क 14, 40,780 रुपयेमुंगेर लक्ष्मीपुर पार्क 18, 34,513 रुपये पटना संजय गांधी जैविक उद्यान 6, 21,700 रुपये