न्यूज इन नंबर्स: जिला परिषद के पुस्तकालयाध्यक्षों के बकाया वेतन का भुगतान

संवाददाता, पटना जिला परिषद् के पुस्तकालयाध्यक्षों के बकाया वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग ने कर दिया है. नौ जिलों के जिला परिषद के लिए शिक्षा विभाग ने बकाया 71.29 लाख रुपये जारी कर दिया है. इससे पहले शिक्षा विभाग ने इन जिलों के जिला परिषद के पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन के लिए 66.13 लाख रुपये जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 8:04 PM

संवाददाता, पटना जिला परिषद् के पुस्तकालयाध्यक्षों के बकाया वेतन का भुगतान शिक्षा विभाग ने कर दिया है. नौ जिलों के जिला परिषद के लिए शिक्षा विभाग ने बकाया 71.29 लाख रुपये जारी कर दिया है. इससे पहले शिक्षा विभाग ने इन जिलों के जिला परिषद के पुस्तकालयाध्यक्षों के वेतन के लिए 66.13 लाख रुपये जारी किये थे. बकाया राशि साल 2014-15 के लिए जारी किया गया है. इसे जिलों को भेज दिया गया है. बकाया राशि के भुगतान के बाद अब तक 1.37 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं. देरी से हुए भुगतान के पीछे शिक्षा विभाग ने जांच में हुई देरी को कारण बताया है. जिला (जिला परिषद्)राशि पटना 6.75 लाखकैमूर9 लाखवैशाली 2.60 लाखशिवहर एक लाखसमस्तीपुर28.20 लाखसहरसा5.19 लाखनवादा15.05 लाखअररिया1.70 लाखसारण1.80 लाख

Next Article

Exit mobile version