सेक्शन इंजीनियर सस्पेंड, दो और पर कार्रवाई तय
– खुसरूपुर में रेलकर्मी की करेंट से हुई मौत का मामला- गंभीर रूप से घायल सहकर्मी की स्थिति अब भी नाजुकसंवाददाता, पटनादानापुर मंडल के खुसरूपुर रेलवे स्टेशन की पूर्वी गुमटी के समीप ओवरहेड वायर की मरम्मती के दौरान करंट लगने से एक टीआरडी स्टाफ रामकेश्वर सिंह की मौत के मामले में रेल प्रशासन ने सेक्शन […]
– खुसरूपुर में रेलकर्मी की करेंट से हुई मौत का मामला- गंभीर रूप से घायल सहकर्मी की स्थिति अब भी नाजुकसंवाददाता, पटनादानापुर मंडल के खुसरूपुर रेलवे स्टेशन की पूर्वी गुमटी के समीप ओवरहेड वायर की मरम्मती के दौरान करंट लगने से एक टीआरडी स्टाफ रामकेश्वर सिंह की मौत के मामले में रेल प्रशासन ने सेक्शन इंजीनियर की लापरवाही मानते हुए उनको निलंबित कर दिया है. टीआरडी के असिस्टेंट इंजीनियर वाइके यादव और भजन लाल पर भी गाज गिरनी लगभग तय मानी जा रही है. घटना के बाद डीआरएम एनके गुप्ता द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम की अनुशंसा के बाद यह कार्रवाई की गयी है. मालूम हो कि मेगा ब्लॉक के बाद भी लाइन चालू कर दी गयी थी.उधर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल टीआरडी के एक स्टाफ एसपी सिंह की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. उसका इलाज शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. वहीं पूर्व मध्य रेल के मजदूर कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष जफर अहसन ने घटना की पूरी निष्पक्षता से जांच कराये जाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जूनियर अधिकारी पर कार्रवाई की गयी, पर बड़े अधिकारियों को छोड़ दिया गया. यहां तक कि घायल रेलकर्मी को कोई अधिकारी देखने तक नहीं गया है. उन्होंने रेल प्रशासन से घायल रेलकर्मी का पूरा खर्च उठाये जाने की मांग की है.