आइआइटी में आयोजित हुए इवेंट्स
पटना. आइआइटी पटना कैंपस में एक सप्ताह तक चले इंटरप्रेन्योर वीक 2015 के फाइनल डे को दो इवेंट्स का आयोजन किया गया. इन इवेंट्स में एक गेस्ट लेक्चर और दूसरे आयोजन ‘8३ँ ँङ्म४१’ का हुआ. गेस्ट टॉक में ‘हैकररैंक’ कंपनी के को-फाउंडर हरिशंकर करुणानिधि ने अपने शुरुआती दिनों के काम, आइडियाज के बारे में जानकारी […]
पटना. आइआइटी पटना कैंपस में एक सप्ताह तक चले इंटरप्रेन्योर वीक 2015 के फाइनल डे को दो इवेंट्स का आयोजन किया गया. इन इवेंट्स में एक गेस्ट लेक्चर और दूसरे आयोजन ‘8३ँ ँङ्म४१’ का हुआ. गेस्ट टॉक में ‘हैकररैंक’ कंपनी के को-फाउंडर हरिशंकर करुणानिधि ने अपने शुरुआती दिनों के काम, आइडियाज के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ‘हैकररैंक’ के शुरू के दिन और बाद की उसकी प्रगति को बताया. अंतिम सेशन में कोर कमेटी मेंबर्स को इंस्टीट्यूट में इस तरह के वातावरण को तैयार करने की कोशिश की सराहना करते हुए सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. वहीं इवेंट ‘8३ँ ँङ्म४१’ में स्टूडेंट्स ने लाभ के लिए पारंपरिक और दूसरे विचारों के संबंध को जाना. इनमें से कुछ आइडिया एक दम सरल थे.