पालीगंज की खबर / पेज 6
हिंदुस्तान अवामा मोरचा की कमेटी का गठनपालीगंज . अनुमंडलीय स्तरीय हिंदुस्तान आवाम मोरचा (हम) के गठन को लेकर बालीपाकड़ गांव के सबरी भवन में रविवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता शंकर मांझी ने की. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ श्यामनंदन शर्मा ने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी […]
हिंदुस्तान अवामा मोरचा की कमेटी का गठनपालीगंज . अनुमंडलीय स्तरीय हिंदुस्तान आवाम मोरचा (हम) के गठन को लेकर बालीपाकड़ गांव के सबरी भवन में रविवार को बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता शंकर मांझी ने की. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ श्यामनंदन शर्मा ने नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से जबरन हटा कर जदयू द्वारा उनका अपमान किया गया. दलितों, महादलितों के विकास का ढिंढोरा पिटनेवाले नीतीश कुमार को दलित समाज आगामी चुनाव में सबक सिखायेगा. इस दौरान मोरचा के अनुमंडलीय अध्यक्ष चतुरी मांझी व गया शर्मा, विनोद चंद्रवंशी, सुरेश सिंह को सचिव व सुरेंद्र रजक को कोषाध्यक्ष बनाया गया.