किसान की कुल्हाड़ी से हत्या

बचाने आयी बेटी व दो बेटों को किया घायलगोपालगंज. जादोपुर थाने के निरंजना गांव में किसान की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. पिता को बचाने आयी बेटी समेत दो बेटों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 10:04 PM

बचाने आयी बेटी व दो बेटों को किया घायलगोपालगंज. जादोपुर थाने के निरंजना गांव में किसान की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी. पिता को बचाने आयी बेटी समेत दो बेटों पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. मृतक 55 वर्षीय पासपती भगत है. भूमि विवाद में पड़ोसी पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. घटना के बाद सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं. रविवार की सुबह निरंजना गांव में पासपती भगत अपने घर के समीप जमीन की बाउंड्री करा रहे थे, तभी पड़ोस के लोगों ने इसका विरोध किया. उन्हें काम रोकने की धमकी दी गयी. निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर संतोष भगत समेत पांच-सात लोग हरवे-हथियार से लैस होकर पहुंचे. उन लोगों ने पासपती भगत के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि बचाने आयी बेटी देवांति कुमारी, बेटा जितेंद्र भगत व हरेंद्र भगत पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version