चिकित्सक व रोगी में विश्वास का सेतु जरूरी
फोटो – कैंसर डॉक्टरों का आइकॉन सम्मेलन संपन्नसंवाददाता, पटनातीन दिवसीय आइकॉन सम्मेलन का समापन रविवार को हो गया. आइकॉन के निदेशक डॉ पुरिवश पारिख ने कहा कि सही चिकित्सा करने के बावजूद कभी-कभी रोगी एवं उनके परिजनों को लगता है कि कुछ गड़बड़ी हो रही है. ऐसा इसलिए होता है कि रोगी की अपेक्षा कुछ […]
फोटो – कैंसर डॉक्टरों का आइकॉन सम्मेलन संपन्नसंवाददाता, पटनातीन दिवसीय आइकॉन सम्मेलन का समापन रविवार को हो गया. आइकॉन के निदेशक डॉ पुरिवश पारिख ने कहा कि सही चिकित्सा करने के बावजूद कभी-कभी रोगी एवं उनके परिजनों को लगता है कि कुछ गड़बड़ी हो रही है. ऐसा इसलिए होता है कि रोगी की अपेक्षा कुछ अधिक होती है,जो उचित नहीं है. हाइकोर्ट के अधिवक्ता अभय कुमार सिंह ने चिकित्सा के कानूनी पहलू पर अपनी बात रखते हुए कहा कि चिकित्सक और रोगी के बीच एक विश्वास का सेतु होता है. उन्होंने कहा कि जब चिकित्सक पूरे मनोयोग से चिकित्सा करते हैं और उसके बाद के कर्मी रोगी के साथ वार्तालाप के माध्यम से उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहते हैं तो किसी प्रकार का भ्रम पैदा नहीं होता है. विवाद तब होता है जब रोगी व उनके परिजनों को इलाज की जानकारी नहीं होती है कि चिकित्सक उनका इलाज किस स्तर तक कर चुके हैं. मौके पर डॉ गोविंद बाबू, अधिवक्ता अमित कारखानी व डॉ जेके सिंह समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे.