राजन तिवारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
मामला यूपी के प्रतापपुर शूगर मिल के प्रेसिडंेट के अपहरण कामोतिहारी. मोतिहारी पुलिस ने उत्तरप्रदेश के प्रतापपुर शूगर मिल के प्रेसिडंेट प्रभात कुमार लोहिया के अपहरण कांड में गोविंदगंज के पूर्व विधायक राजन तिवारी सहित उनके भाई राजू तिवारी व रतन तिवारी का गिरफ्तारी वारंट ले लिया है़ न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद […]
मामला यूपी के प्रतापपुर शूगर मिल के प्रेसिडंेट के अपहरण कामोतिहारी. मोतिहारी पुलिस ने उत्तरप्रदेश के प्रतापपुर शूगर मिल के प्रेसिडंेट प्रभात कुमार लोहिया के अपहरण कांड में गोविंदगंज के पूर्व विधायक राजन तिवारी सहित उनके भाई राजू तिवारी व रतन तिवारी का गिरफ्तारी वारंट ले लिया है़ न्यायालय से वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया है़ एसपी सुनील कुमार ने बताया कि अपहरण कांड के तीनों आरोपितों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ फरारी की स्थिति में उनके विरुद्ध न्यायालय मेंे कुर्की के लिए अर्जी दी जायेगी़ उन्होंने बताया कि पूर्व के अनुसंधानकर्ता ने नगर इंस्पेक्टर को केस का प्रभार सौंप दिया है़ इस कांड के अनुसंधानकर्ता नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार को बनाया गया है़