नीतीश को सबक सिखाने के दिन आ गये : चौबे

उपवास का नाटक कर रहे नीतीश कर्मनाशा (बक्सर). बिहार में सुशासन नहीं, बल्कि कुशासन की सरकार चल रही है. लालू प्रसाद के शासनकाल का हाल पूरा बिहार जानता है. अब उन्हीं के साथ बैठ कर नीतीश बिहार में राज कर रहे हैं. ये बातें बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को दुर्गावती बाजार में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:04 PM

उपवास का नाटक कर रहे नीतीश कर्मनाशा (बक्सर). बिहार में सुशासन नहीं, बल्कि कुशासन की सरकार चल रही है. लालू प्रसाद के शासनकाल का हाल पूरा बिहार जानता है. अब उन्हीं के साथ बैठ कर नीतीश बिहार में राज कर रहे हैं. ये बातें बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को दुर्गावती बाजार में भाजपा सदस्यता अभियान के दौरान आयोजित नुक्कड़ सभा में कहीं. श्री चौबे ने कहा कि कुशासन बाबू (नीतीश) को वनवास जाना होगा. राज्य में आज किसानों की स्थिति खराब है. धान खरीदने में अधिकारी घूस वसूल रहे हैं. क्रय केंद्रों पर बिचौलिये काबिज हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों, गरीबों व मजदूरों के लिए कार्य कर रही है. मोदी सरकार बिहार सहित पूरे भारत में विकास करना चाहती है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह उपवास का नाटक कर रहे हैं. यह केवल दिखावा है. उन्हें (नीतीश) सबक सिखाने के दिन आ गये हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार में भाजपा ही सुशासन की सरकार देगी.

Next Article

Exit mobile version