औरंगाबाद में ठेकेदार की गोली मार हत्या
औरंगाबाद (ग्रामीण). मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने रविवार की शाम औरंगाबाद शहर में ठेकेदार नवीन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. रामाबांध निवासी नवीन सिंह ओवरब्रिज व रामाबांध बस स्टैंड के बीच अपने मार्केट के निर्माण कार्य का जायजा ले रहे थे. उनके साथ उनके चचेरे भाई विजय सिंह भी थे. जानकारी के […]
औरंगाबाद (ग्रामीण). मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने रविवार की शाम औरंगाबाद शहर में ठेकेदार नवीन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. रामाबांध निवासी नवीन सिंह ओवरब्रिज व रामाबांध बस स्टैंड के बीच अपने मार्केट के निर्माण कार्य का जायजा ले रहे थे. उनके साथ उनके चचेरे भाई विजय सिंह भी थे. जानकारी के अनुसार, नवीन सिंह अपने निर्माणाधीन मार्केट के पास बैठे थे. इसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार नकाबपोश दो अपराधी वहां पहुंचे और नवीन के सिर में गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों जसोइया की तरफ फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर ओवरब्रिज के समीप खड़ी पुलिस पैट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से जख्मी नवीन सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लायी. लेकिन, चिकित्सकों ने ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया.