profilePicture

40 हजार की आबादी पर एक पीएचसी : मंत्री

गया. स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के बिना सभी लोगों का इलाज असंभव है. उनकी मांगें जायज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनकी मांगों से सहमत हुए थे और उन्हें पूरा करने की बात कही थी. उनकी मांगों के संदर्भ में उनसे बात की जायेगी. वह रविवार को आजाद पार्क में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 12:06 AM

गया. स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकों के बिना सभी लोगों का इलाज असंभव है. उनकी मांगें जायज हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनकी मांगों से सहमत हुए थे और उन्हें पूरा करने की बात कही थी. उनकी मांगों के संदर्भ में उनसे बात की जायेगी. वह रविवार को आजाद पार्क में ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के प्रमंडलीय सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि 40 हजार की आबादी पर एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) खोलने की योजना है. इस पर काम चल रहा है. बिहार में सभी चिकित्सकों की पूरी सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. समाज के सभी लोगों को शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी है, तभी राज्य व देश का विकास होगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण देकर चिकित्सा मित्र की बहाली की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version