इनमें 15 रिपोर्ट पॉजिटिव आये. संस्थान में बीते 24 फरवरी से अब तक 695 मरीजों की जांच हो चुकी है. इनमें 186 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि मौसम में नमी से बीमारी की स्थिति बनी है.
Advertisement
मौसम ने बढ़ाया स्वाइन फ्लू का डर
पटना सिटी: मौसम का मिजाज बदलने के साथ स्वाइन फ्लू के प्रकोप का खतरा और भी बढ़ गया है. रविवार को अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच में 15 रिपोर्ट पॉजिटिव आये . संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि 44 मरीजों की जांच हुई […]
पटना सिटी: मौसम का मिजाज बदलने के साथ स्वाइन फ्लू के प्रकोप का खतरा और भी बढ़ गया है. रविवार को अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच में 15 रिपोर्ट पॉजिटिव आये . संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि 44 मरीजों की जांच हुई .
चार मरीज और एक संदिग्ध मरीज हुआ भरती
पटना सिटी. अगमकुआं स्थित संक्रामक रोग अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित चार मरीजों का उपचार चल रहा है. रविवार को जहां बीमारी से पीड़ित एक मरीज की छुट्टी दी गयी, वहीं एक मरीज भरती है. ऐसे में बीमारी से पीड़ित चार मरीज व एक संदिग्ध मरीज का उपचार अस्पताल में चल रहा है. उपाधीक्षक उपाधीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि अस्पताल में भरती संदिग्ध मरीज की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement