भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ बैठे थे उपवास पर, सूर्योदय के साथ खत्म हुआ मुख्यमंत्री का उपवास
पटना: नये भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 24 घंटे का उपवास रविवार को सूर्योदय के साथ खत्म हो गया. जदयू मुख्यालय से सुबह करीब छह बजे वे अपने 7, सुर्कलर रोड स्थित आवास चले गये. जाने से पहले मुख्यमंत्री ने उपवास पर उनका साथ देने के लिए मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और […]
पटना: नये भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 24 घंटे का उपवास रविवार को सूर्योदय के साथ खत्म हो गया. जदयू मुख्यालय से सुबह करीब छह बजे वे अपने 7, सुर्कलर रोड स्थित आवास चले गये. जाने से पहले मुख्यमंत्री ने उपवास पर उनका साथ देने के लिए मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को हाथ जोड़ कर धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जिस एकजुटता के साथ 24 घंटे का आप लोगों ने उपवास रख कर साथ दिया है वह निष्फल नहीं जायेगा. उसका फल हमें आने वाले दिनों में जरूर मिलेगा.
मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह 8.29 मिनट पर ही जदयू कार्यालय पहुंच गये थे. उन्होंने यहीं पर योगा और स्नान किया था. उसके बाद 9.40 मिनट पर 24 घंटे के उपवास पर बैठ गये थे. वे दिन भर कार्यालय के हॉल में ही प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण चौधरी, कई मंत्री, सांसद, विधान पार्षद व पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठे थे. शाम को उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था. इसके बाद मुख्यमंत्री ने रात्रि विश्रम भी जदयू कार्यालय के दूसरे हॉल में किया था, जबकि मंत्री, विधान पार्षद व अन्य नेताओं ने उपवास में बैठने वाले हॉल में ही आराम किया और कार्यकर्ताओं ने कार्यालय परिसर में लगे टेंट के नीचे ही रात बितायी.
रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उठ गये. सूर्योदय होने के बाद उन्होंने उपवास वाले हॉल में नेताओं और कार्यालय परिसर में आराम कर रहे कार्यकर्ताओं को उपवास में उनका साथ देने के लिए धन्यवाद किया. मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और उनके जाने के बाद मंत्री विजय चौधरी, श्याम रजक, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार, संजय सिंह, संजय गांधी, संजीव सिंह, बाल्मीकि सिंह, चंद्रेश्वर चंद्रवंशी समेत अन्य नेता भी निकल गये. उपवास के बाद आलम यह रहा कि इनके अलावा पार्टी पदाधिकारी भी सात बजते-बजते उपवास स्थल से निकल गये.