नब्बे हजार वकीलों ने नहीं किया प्रदेश में कामकाज

नब्बे हजार वकीलों ने नहीं किया प्रदेश में कामकाज : पटना. इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दारोगा द्वारा एक वकील की गोली मार क ी गयी हत्या के विरोध में प्रदेश के नब्बे हजार वकीलों ने सोमवार को अदालती कामकाज का बहिष्कार किया. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर प्रदेश के सभी अदालतों में कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 8:04 PM

नब्बे हजार वकीलों ने नहीं किया प्रदेश में कामकाज : पटना. इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दारोगा द्वारा एक वकील की गोली मार क ी गयी हत्या के विरोध में प्रदेश के नब्बे हजार वकीलों ने सोमवार को अदालती कामकाज का बहिष्कार किया. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर प्रदेश के सभी अदालतों में कोई कामकाज नहीं हुआ. इससे करीब छह हजार मुकदमों पर सोमवार को कोई निर्णय नहीं हो पाया. पटना उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश समेत सभी न्यायाधीश समय पर अपनी अदालतों में आ गये, लेकिन, वकीलों की गैर मौजूदगी में किसी भी मामले में सुनवाई नहीं हो पायी. बार काउंसिल के चेयरमैन अखौरी मंगला चरण श्रीवास्तव ने कहा कि वकीलों का आंदोलन शत- प्रतिशत सफल रहा. देश भर के 14 लाख वकीलों ने कामकाज का बहिष्कार किया. वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विंध्य केसरी कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने वकीलों के आंदोलन को सफल बताया है. अदालतों में कामकाज अब मंगलवार से शुरू हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version