धान खरीद मामले में सरकार पूरी तरह विफल: अरुण
पटना. विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्य सरकार धान खरीद मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है. किसान लाचारी में बिचौलियों के हाथों धान बेचने को विवश हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार के किसानों से धान खरीद मामले पर भी नीतीश कुमार को उपवास […]
पटना. विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कहा है कि राज्य सरकार धान खरीद मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है. किसान लाचारी में बिचौलियों के हाथों धान बेचने को विवश हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार के किसानों से धान खरीद मामले पर भी नीतीश कुमार को उपवास रखना चाहिए. सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बिहार के किसान धान बेचने के लिए बेचैन है, लेकिन सरकार कान में तेल डाल कर सोई हुई है. भूमि अधिग्रहण मामले पर कहा कि जब केंद्र सरकार की स्पष्ट नीति है कि यह बिल जिस राज्य को लागू करना है, वे लागू करे और जो राज्य नहीं लागू करना चाहते है वह नहीं लागू करे, तो फिर यह उपवास क्यों?