शिक्षकों की कमी से पढ़ाई बाधित

चार अंचलों के 85 मध्य विद्यालयों में महज दस विज्ञान शिक्षक पटना सिटी : शिक्षकों के नहीं रहने की वजह से मध्य विद्यालयों में विज्ञान, गणित व सामाजिक विषयों की पढ़ाई बाधित हो रही है.वहीं, सरकार की ओर से सीखने की प्रवृति से बच्चों में गुणात्मक विकास होगा और वे बेहतर कर सकेंगे के सोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 3:54 AM

चार अंचलों के 85 मध्य विद्यालयों में महज दस विज्ञान शिक्षक

पटना सिटी : शिक्षकों के नहीं रहने की वजह से मध्य विद्यालयों में विज्ञान, गणित सामाजिक विषयों की पढ़ाई बाधित हो रही है.

वहीं, सरकार की ओर से सीखने की प्रवृति से बच्चों में गुणात्मक विकास होगा और वे बेहतर कर सकेंगे के सोच को मूर्त रूप देने के लिए सरकारी प्राथमिक मध्य विद्यालयों में पढ़ो पटनाकार्यक्रम चलाया जा रहा है.

इसके तहत भाषा गणित में बच्चों को कौशल दक्षता प्राप्त हो, इसके लिए किस तरह से बच्चों को पढ़ाया जाये. इसका प्रशिक्षण भी गुरुजी को मिल रहा है, लेकिन बात शिक्षकों की कमी के कारण ठहर जा रही है.

विज्ञान के साथ पढ़ा रहे गणित

पटना सिटी के चार अंचलों में स्थित 85 मध्य विद्यालयों में महज दस विज्ञान के शिक्षक हैं, जो बच्चों को विज्ञान के साथ गणित पढ़ा रहे हैं. इनमें महेंद्रू मालसलामी में चारचार, गुलजारबाग चौक अंचल में एकएक विज्ञान शिक्षक हैं. कला विज्ञान के शिक्षकों की संख्या शून्य है.

नतीजतन शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों में विज्ञान, इतिहास, गणित, भूगोल, अर्थशास्त्र नागरिक शास्त्र की पढ़ाई बाधित है. ऐसे में बुनियादी ज्ञान से वंचित बच्चे शैक्षणिक कुपोषण के शिकार हो रहे हैं.

कौशल दक्षता पर ग्रहण

भाषा गणित में बच्चों को कौशल दक्षता प्राप्त हो. बच्चों को गणित भाषा का कौशल ज्ञान मिले, सरकार की ओर से यह लक्ष्य अक्तूबर तक निर्धारित किया गया है, लेकिन विषयों के शिक्षक नहीं रहने की स्थिति में योजना पर ग्रहण लग गया है.

बताते चलें कि कक्षा तीन, चार और पांच में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को द्वितीय कक्षा का कौशल ज्ञान चाहिए. इसके लिए गुरुजी को प्रशिक्षण देकर ताकि निर्धारित अवधि में बच्चों को कौशल दक्षता का ज्ञान अजिर्त करा सकें. इस पर कार्य हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version