बख्तियारपुर की खबर पेज 6

बेमौसम की बारिश ने किसानों की नींद उड़ायीबख्तियारपुर . रविवार की रात्रि व सोमवार को दिन में रूक-रूक कर हो रही बारिश ने किसानों की नींद हराम कर रखी है. बेमौसम इस वर्षा से जहां मसूर, चना एवं सरसों की तैयार फसल का काफी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं कटनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:04 PM

बेमौसम की बारिश ने किसानों की नींद उड़ायीबख्तियारपुर . रविवार की रात्रि व सोमवार को दिन में रूक-रूक कर हो रही बारिश ने किसानों की नींद हराम कर रखी है. बेमौसम इस वर्षा से जहां मसूर, चना एवं सरसों की तैयार फसल का काफी नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. वहीं कटनी के बाद खलिहान में रो रबी फसलों के सड़ जाने का डर किसानों को सता रही है. कृषकों के अनुसार वर्षा के साथ तेज हवा चलने से गेहूं के फसल पर भी बुरा असर दिखने को मिल रहा है. नतीजन किसानों मेंे बेचैनी व्याप्त है. बारिश के कारण किसानों को हुई भारी क्षति पर रालोसपा के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने चिंता प्रकट करते हुए सरकार से किसानों के बीच मुआवजा वितरित करने की मांग की है. ताकि किसानों को हुए क्षति का भरपाई हो सके.

Next Article

Exit mobile version