प्रेमिका की भी मौत
पटना : अपने पूर्व प्रेमी द्वारा गोली मारे जाने से घायल प्रतिभा कुमारी ने इलाज के दौरान रविवार की सुबह आठ बजे दम तोड़ दिया. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया था. गोली पेट में लगी थी. घटना की रात ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से गोली निकाल दी थी. उसे आइसीयू में […]
पटना : अपने पूर्व प्रेमी द्वारा गोली मारे जाने से घायल प्रतिभा कुमारी ने इलाज के दौरान रविवार की सुबह आठ बजे दम तोड़ दिया. उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया था. गोली पेट में लगी थी. घटना की रात ही डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके पेट से गोली निकाल दी थी. उसे आइसीयू में रखा गया था.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. अंतिम संस्कार के लिए परिजन शव लेकर पूर्णिया चले गये. प्रतिभा पूर्णिया के के. हाट थाना के रामनगर की रहनेवाली थी. यहां वह मखनियां कुआं स्थित गल्र्स हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करने के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करती थी. करीब दो माह से वह सौरभ के साथ शादी व अन्य समारोह में जूस पिलाने का काम करती थी.
परेशान था अमजद
गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे गांधी मैदान स्थित रूपाली रेस्टोरेंट में प्रतिभा के पूर्व प्रेमी आमिर उर्फ अमजद अली ने उसे व सौरभ कुमार उर्फ सन्नी को गोली मार दी थी. सन्नी की मौत मौके पर ही हो गयी थी.
प्रतिभा गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. सौरभ के साथ बढ़ती नजदीकी से आमिर नाराज था. घटना की सुबह प्रतिभा सौरभ के साथ संपतचक स्थित वाटर पार्क भी घूमने गयी थी. घटना की रात प्रतिभा को रूपाली रेस्टोरेंट बुलाया था. आमिर प्रतिभा को ब्लैकमेल करने लगा.
प्रतिभा के साथ के फोटोग्राफ के बदले उसने पैसे की मांग की. तभी प्रतिभा ने सौरभ को मोबाइल कर रेस्टोरेंट बुलाया. सौरभ जब वहां पहुंचा, तो दोनों में बहस होने लगी. इसी बीच आमिर ने नाइन एमएम के पिस्टल से सौरभ व प्रतिभा पर गोली दाग दी.
सीसीटीवी से मदद नहीं
मौके पर मौजूद सौरभ का दोस्त सूरज आमिर को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और वह वहां से फरार हो गया. रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे. इसलिए तसवीर कैद नहीं हो पायी. हालांकि बाहर लगे कैमरे में भगदड़ का सीन कैद है. पुलिस ने सूरज व रेस्टोरेंट के कर्मचारियों का बयान लिया है. घटनास्थल से फोरंसिक टीम ने भी नमूने लिये थे.