भाजपा में अमरलती की तरह हैं सुशील मोदी : संजय सिंह
संवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अमरलती की तरह हैं. वे धीरे-धीरे पूरे भाजपा पर अमरलती की तरह छा जायेंगे. भाजपा के जो हरे-भरे नंदकिशोर यादव जैसे नेता हैं उनके अस्तित्व को खत्म करके अपना राजस्व स्थापित कर लेंगे. सुशील मोदी भाजपा के हर […]
संवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी अमरलती की तरह हैं. वे धीरे-धीरे पूरे भाजपा पर अमरलती की तरह छा जायेंगे. भाजपा के जो हरे-भरे नंदकिशोर यादव जैसे नेता हैं उनके अस्तित्व को खत्म करके अपना राजस्व स्थापित कर लेंगे. सुशील मोदी भाजपा के हर नेता को अपने से नीचे रखना चाहते हैं ताकि उनका बाजार बना रहे और दूसरे नेताओं को अपना पिछलग्गू बना कर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि डिप्लोमा इन जुगाड़ टेक्नोलॉजी में भाजपा माहिर है. किसी भी राज्य में सरकार बनानी होती है वहां जुगाड़ में भाजपा के तभी नेता लग जाते हैं. नंदकिशोर यादव ने ठीक ही मुद्दा उठा दिया है तो उन्हें पता ही होगा कि भाजपा किस तरह से अपने जुगाड़ बैठाती है. उन्हें यह तो पता होगा कि महाराष्ट्र में सरकार किस जुगाड़ से भाजपा ने बनायी है. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नंदकिशोर यादव भ्रष्टाचार की बात ना करें तो बेहतर है. नंदकिशोर यादव किसी दूसरे पर एक अंगुली उठाने से पहले यह देखना चाहिए कि बाकी अंगुलियां उसके तरफ होती है. नंदकिशोर यादव बताएं कि आज उनके पास कितने शो रूम और कितने पेट्रोल पंप है. वे पहले क्या थे और अब क्या हैं?