विधान मंडल में आज बिजली के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी भाजपा
सरकार जनहित के मुद्दे से भाग रही है: भाजपासंवाददाता, पटनाभाजपा मंगलवार को विधानसभा और विधान परिषद में सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरेगी. पार्टी की विधान मंडल दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक, पोलो रोड स्थित आवास पर बैठक का आयोजन किया गया. विधानसभा […]
सरकार जनहित के मुद्दे से भाग रही है: भाजपासंवाददाता, पटनाभाजपा मंगलवार को विधानसभा और विधान परिषद में सरकार को बिजली के मुद्दे पर घेरेगी. पार्टी की विधान मंडल दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के एक, पोलो रोड स्थित आवास पर बैठक का आयोजन किया गया. विधानसभा सदस्यों और विधान परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है. औरंगाबाद में एक ठेकेदार की हत्या कर दी गयी. गिरते कानून व्यवस्था के कारण लोग दहशत में हैं. मोदी ने कहा कि किसानों से धान की खरीद नहीं की जा रही है. अब धान खरीद के लिए राशि उपलब्ध नहीं कराया गया है.इस मुद्दे पर सरकार बहस से भाग रही है. किसानों को डीजल अनुदान की राशि नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गये निर्णय के बारे में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने कहा कि राज्य सरकार जनहित के मुद्दों से लगातार भाग रही है. भाजपा सरकार को जनहित के मुद्दे से भागने नहीं देगी. बैठक में बिजली की दर में बढ़ोतरी का विरोध किया गया. जीतन राम मांझी सरकार के पांच एकड़ जोत के किसानों को बिजली बिल माफ करने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार बिजली दर में वृद्धि कर किसानों को चिढ़ा रही है.