पटना-सहारनपुर के बीच स्पेशल ट्रेन आज

संवाददाता,पटनापूर्व मध्य रेल ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार को (सिर्फ एक ट्रिप) पटना और सहारनपुर के बीच पूर्णत: अनारक्षित स्पेशल टे्रन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन 03251 अनारक्षित स्पेशल 17 मार्च को पटना जंकशन से शाम 4.30 बजे दानापुर,आरा, बक्सर,मुगलसराय,वाराणसी,जौनपुर सिटी,सुलतानपुर,लखनऊ,हरदोई,बरेली, मुरादाबाद एवं रुड़की स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार की सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2015 10:04 PM

संवाददाता,पटनापूर्व मध्य रेल ने रेल यात्रियों की सुविधा के लिए मंगलवार को (सिर्फ एक ट्रिप) पटना और सहारनपुर के बीच पूर्णत: अनारक्षित स्पेशल टे्रन चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन 03251 अनारक्षित स्पेशल 17 मार्च को पटना जंकशन से शाम 4.30 बजे दानापुर,आरा, बक्सर,मुगलसराय,वाराणसी,जौनपुर सिटी,सुलतानपुर,लखनऊ,हरदोई,बरेली, मुरादाबाद एवं रुड़की स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार की सुबह 11.45 बजे सहारनपुर पहंुचेगी. अनारक्षित स्पेशल में साधारण श्रेणी के 16 एवं एसएलआर के 2 कोच समेत 18 कोच होंगे.

Next Article

Exit mobile version