पकड़ी सवा करोड़ की बिजली चोरी
पटना : बिजली की चोरी करनेवालों के खिलाफ अब रात में भी छापेमारी शुरू हो गयी है. शनिवार की देर रात बिजली एसटीएफ व कंकड़बाग आपूर्ति प्रमंडल के इंजीनियरों की टीम ने पुराने बाइपास पर तीन प्लास्टिक फैक्टरी में छापेमारी कर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी. छापेमारी रात साढ़े दस बजे से सुबह छह बजे […]
पटना : बिजली की चोरी करनेवालों के खिलाफ अब रात में भी छापेमारी शुरू हो गयी है. शनिवार की देर रात बिजली एसटीएफ व कंकड़बाग आपूर्ति प्रमंडल के इंजीनियरों की टीम ने पुराने बाइपास पर तीन प्लास्टिक फैक्टरी में छापेमारी कर करोड़ों की बिजली चोरी पकड़ी. छापेमारी रात साढ़े दस बजे से सुबह छह बजे तक चली.
कहां–कहां छापेमारी
सबसे पहले कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास गंगा पाइप इंडस्ट्रीज में छापेमारी हुई. इस फैक्टरी में टोंका फंसा कर बिजली चुरायी जा रही थी. जांच में फैक्टरी पर करीब 54 एचपी का लोड पाया गया, जिसकी वजह से 55 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. फैक्टरी संचालक अविनाश कुमार पर पत्रकार नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
इसके बाद टीम कुम्हरार की गोवाल टोली में पहुंची. यहां दो फैक्टिरियों में प्लास्टिक दाना व प्लास्टिक पॉलीथिन बनाने का काम हो रहा था. इनके मालिक देवेंद्र कुमार हैं. वहां भी टोंका फंसा कर बिजली चुराती पायी गयी. इनमें एक पर 54 एचपी का, जबकि दूसरे पर 30 एचपी का लोड था.
दोनों पर क्रमश: 37.21 लाख व 20 लाख का जुर्माना लगाया गया. मामले में अगमकुआं थाने में प्राथमिकी हुई, जबकि चार लोग बच्चु कुमार, चंदन कुमार, रवि कुमार व शंभू कुमार गिरफ्तार किये गये. उधर, दानापुर इलाके में एक राइस मिल संचालक द्वारा मीटर टेंपरिंग कर बिजली चुराये जाने के मामले में 5.16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. गुलजारबाग में लेथ मशीन पर संचालक पर बिजली चोरी में 2.10 लाख रुपये का जुर्माना लगा.