घर में घुसा ट्रक, गर्भवती महिला को कुचला
दो गायों को भी रौंदापहाड़पुर (मोतिहारी). अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को लखनीपुर में एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया़ इस क्रम में एक गर्भवती महिला तथा दो गायों को रौंद दिया़ इलाज के लिए मोतिहारी जा रही महिला की मौत रास्ते में ही हो गयी, जबकि दोनों गायों की भी मौत हो गयी़ […]
दो गायों को भी रौंदापहाड़पुर (मोतिहारी). अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर सोमवार को लखनीपुर में एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया़ इस क्रम में एक गर्भवती महिला तथा दो गायों को रौंद दिया़ इलाज के लिए मोतिहारी जा रही महिला की मौत रास्ते में ही हो गयी, जबकि दोनों गायों की भी मौत हो गयी़ महिला का नाम पुनीता देवी, 30 वर्ष है़, जो कि विनोद बैठा की पत्नी है़ इधर मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लखनीपुर में अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया़ जाम हटाने को लेकर घटनास्थल पर पहाड़पुर पुलिस सहित मालाही थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने ग्रामीणों को समझाया, जिसके बाद जाम हटा.