श्रेया घोषाल, हरिहरण व रेखा भारद्वाज होंगे बिहार दिवस के आकर्षण

– नामचीन कलाकारों से सजेगी नृत्य-संगीत की महफिल- गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा आयोजन- मिले सुर,मेरा तुम्हारा की थीम पर होगा बिहार दिवस का आगाजसंवाददाता,पटना मिले सुर मेरा तुम्हारा थीम के साथ 22 से 23 मार्च तक कार्यक्रमों की धूम होगी. कहीं मुशायरा,तो कहीं नृत्य संगीत की महफि ल सजेगी. इसके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 12:03 AM

– नामचीन कलाकारों से सजेगी नृत्य-संगीत की महफिल- गांधी मैदान व श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा आयोजन- मिले सुर,मेरा तुम्हारा की थीम पर होगा बिहार दिवस का आगाजसंवाददाता,पटना मिले सुर मेरा तुम्हारा थीम के साथ 22 से 23 मार्च तक कार्यक्रमों की धूम होगी. कहीं मुशायरा,तो कहीं नृत्य संगीत की महफि ल सजेगी. इसके लिए विशेष रूप से बॉलीवुड व बिहार के स्थानीय कलाकारों को बुलाया गया है. इसमें फिल्मी दुनिया के नामचीन कलाकारों में लोक गायिका शारदा सिन्हा,श्रेया घोषाल,हरिहरण व रेखा भारद्वाज समेत कई नामचीन क लाकार शिरकत करेंगे. अलग-अलग जगहों पर तीन दिनों तक लगातार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी. सुगम-संगीत का कार्यक्रम जहां गांधी मैदान में होगा, तो वहीं कृष्ण मेमोरियल हॉल में शास्त्रीय संगीत की धूम होगी. इसके लिए सभी विभागों को मुख्य रूप से इसकी जिम्मेदारी दी गयी है. इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी व निदेशालय को विशेष रूप से कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी है. 476 बच्चे लेंगे भाग : कार्यक्रम में सूबे से 476 बच्चे बुलाये गये हैं. साथ ही कला जत्था कलाकारों को भी बुलाया गया है. हर जिले से 12-12 बच्चे बुलाये गये हैं. ये बच्चे अपने-अपने जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये स्टॉल पर बिहार की पारंपरिक कला व उनकी खूबियों को दर्शायेंगे. इनके रहने-खाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गयी है. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग स्टॉल लगाये जायेंगे. विभिन्नता में एकता का संदेश के साथ बिहार दिवस की धूम होगी.

Next Article

Exit mobile version