17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की ‘राजकुमारी’ से शादी करेंगे दिग्गी पुत्र

नरकटियागंज: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पोते के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे का रिश्ता बिहार से जुड़ने जा रहा है. मध्य प्रदेश की राघोगढ़ रियासत से ताल्लुक रखनेवाले विधायक जयवर्धन सिंह की शादी बिहार के डुमरिया स्टेट (पश्चिम चंपारण) के शत्रुंदम शाही उर्फ पुकुल शाही की […]

नरकटियागंज: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पोते के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे का रिश्ता बिहार से जुड़ने जा रहा है. मध्य प्रदेश की राघोगढ़ रियासत से ताल्लुक रखनेवाले विधायक जयवर्धन सिंह की शादी बिहार के डुमरिया स्टेट (पश्चिम चंपारण) के शत्रुंदम शाही उर्फ पुकुल शाही की बेटी श्री जाम्या से तय हुई है. जयवर्धन सिंह दिग्विजय सिंह के बेटे हैं. शत्रुंदम का परिवार भी राजनीति में रह चुका है. इनके पिता रणविजय शाही राजद विधायक थे.
पुकुल शाही ने बताया कि शादी दिल्ली से मई महीने में होगा, जबकि तिलक खरमास के बाद अप्रैल महीने में होगा. शादी के बाद दिल्ली, भोपाल व राघोगढ़ में रिसेप्शन होगा. इसके बाद एक रिसेप्शन डुमरिया स्टेट में भी होना है, लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है. पुकुल शाही ने बताया कि उनके होनेवाले दामाद विधायक हैं. उन्हें जब समय मिलेगा, उसके मुताबिक डुमरिया के रिसेप्शन की तारीख तय की जायेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि तिलक डुमरिया स्टेट से ही जायेगा. अभी पुकुल सिंह व उनका परिवार शादी की खरीदारी के लिए दिल्ली गया है.
श्री जाम्या की पढ़ाई मेयो कॉलेज के गल्र्स स्कूल, अजमेर से हुई है. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से बीकॉम किया है. श्री जाम्या अभी सीए कर रही थीं. उनका फाइनल सेमेस्टर चल रहा है, जिसकी परीक्षा मई में होनी थी, लेकिन शादी की वजह से अब वह नवंबर में परीक्षा देंगी. श्री जाम्या के पिता पुकुल शाही ने बताया कि शादी अरेंज है. श्री जाम्या की मां का नाम प्रत्यूषा शाही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें